[post-views]

बादशाहपुर से आप ने बीरू सरपंच को उतारा चुनावी रण, समर्थक बोले जीत तय

23,465

गुरुग्राम, 10 सितम्बर (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी ने बीरू सरपंच को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी के रूप में उतार दिया है, जिससे चुनावी माहौल और गर्म हो गया और मामला टफ हो गया है, बादशाहपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने बादशाहपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरते हुए जोरदार अपील की कि जनता बड़े-बड़े नामों पर नहीं, बल्कि बड़े-बड़े कामों पर भरोसा करे। जनसभा और कार्यालय उद्घाटन समारोह में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बीरू सरपंच ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही वह पार्टी है जो क्षेत्र का असली विकास कर सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताएं और बादशाहपुर के विकास की नई कहानी लिखें। बीरू सरपंच ने कहा हमारे पास बड़े नाम नहीं, लेकिन हमारे पास जनता के लिए किए गए बड़े काम हैं। आम आदमी पार्टी की नीति और नीयत जनता की भलाई के लिए है, और हमारा उद्देश्य क्षेत्र के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देना है। उन्होंने दिल्ली मॉडल का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, उसी तरह बादशाहपुर का विकास भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बीरू सरपंच को जीत का आशीर्वाद दिया। उपस्थित जनता ने उनके नेतृत्व और विचारधारा पर विश्वास जताया और कहा कि वे इस बार बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे। जनसभा में आए लोगों ने बढ़-चढ़कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात कही, जिससे बीरू सरपंच की जीत की संभावनाएं प्रबल दिख रही हैं। बीरू सरपंच की अगुवाई में बादशाहपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। क्षेत्र की जनता अब ‘झाड़ू’ के साथ विकास की उम्मीद कर रही है और बड़े कामों वाली पार्टी को जीत का आशीर्वाद दे

Comments are closed.