[post-views]

बादशाहपुर थाना प्रभारी दिनकर का तबादला, नये प्रभारी संदीप ने सम्भाला चार्ज

216

बादशाहपुर, 26 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर थाना प्रभारी दिनकर यादव का तबादला हो गया है, अब उनकी जगह इंस्पेक्टर संदीप ने थाने की कमान संभालते हुए बादशाहपुर की मुख्य समस्याओं को लेकर थाना स्टाफ को हिदायत देते हुए सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर कस्बे में लगातार बढ़ रही बाइक चोरियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाये जायेगें। वही क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाते हुए नाकों को मजबूत किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लापरवाही नही होगी। कस्बे के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आस-पास के माहौल पर ध्यान रखे, जरा भी किसी संदिग्ध व्यक्ति पर कोई शक हो तो तुरंत उन्हें व थाना स्टाफ को सम्पर्क कर सूचित कर सकता है, जिस पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी। बादशाहपुर कस्बे में चल रहे नशे के कारोबार पर जवाब देते हुए थाना प्रभारी संदीप ने कहा कि टीम गठित कर उन सभी ठिकानों पर रेड मारी जायेगी जहां अवैध शराब एवं सुल्फा गांजा का कारोबार होता है। क्षेत्र में सट्टा, अवैध शराब बिक्री, नशीले पदार्थ बिक्री, ताश का जुआ तथा किसी प्रकारी की गलत गतिविधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग जागरूप व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए पुलिस की आँख और कान बन सकते है और पुलिस को अपने आस-पास मे होने वाली अवैध गतविधियों की जानकारी देकर क्षेत्र को साफ़ सुथरा बना सकते है। अवैध करोबार करने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। उनके सरकारी नम्बर 9999981844 पर व्हाट्स एप एवं फोन करके सूचना दे सकते है, वही थाने के लाइन नम्बर 124-2394062 पर 24 घंटे कभी भी फोन करके क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी दे सकते है।

Comments are closed.