[post-views]

बादशाहपुर थाने के सामने अवैध पार्किंग से लगा लम्बा जाम

54

कस्बा बादशाहपुर टीकली रोड पर स्थित बादशाहपुर थाना के आगे गलत दिशा में अवैध रूप से एक कार पार्किंग करने के चलते लम्बा जाम लग गया। टिकली रोड पर जगह कम ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से अक्सर टीकली रोड पर ट्रैफिक जाम लग जाता है। गुरूवार को भी कुछ ऐसा हुआ जब एक कार चालक ठीक थाने के सामने गाड़ी खड़ी करके कही चला गया, जिसके बाद बस के सामने गाड़ी आने से वाहनों की आवगमन रुक गया। इसके चलते टीकली रोड पर काफी देर तक वाहनों के हॉर्न बजते रहे लेकिन किसी ने आकर गाड़ी को नही हटाया, पुलिस को जब राहगीरों ने थाने जाकर शिकायत दी तो थाने से निकल कर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ऑनलाइन चालान प्रकिया करते हुए चलते बने बस भी जेसे तेसे करके निकल गई, काफी देर बाद कार चालक आया और आराम से बिना किसी विरोध अपनी गाड़ी लेकर चलता बना। इस बिच पुलिस द्वारा न तो गाड़ी को अवैध रूप से खड़े करने पर कोई कार्यवाही की गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस ढीले रवैये के चलते ही आज टीकली रोड व सोहना रोड सहित अन्य जगहों पर वाहनों की अवैध पार्किंग देखि जा सकती है, जिसके चलते बादशाहपुर में अव्यवस्था का माहौल है। जिस पर पुलिस आयुक्त को उचित कदम उठाने चाहिए। हलाकि थाने के मुन्सी ने बाहर आकर ट्रैफिक व्यवस्था करने को लेकर मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सका।

Comments are closed.