[post-views]

बादशाहपुर से बीरू सरपंच ने जुटाया जनसमर्थन, अब अगले निर्णय का इंतजार !

3,733

गुरुग्राम, 21 अगस्त (अजय) : बीरू सरपंच ने अपने क्षेत्र में जबरदस्त जनसमर्थन हासिल कर लिया है और अब उनके समर्थकों की नजर पार्टी टिकट पर है। क्षेत्र में बीरू सरपंच के किसी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना जोर पकड़ रही है। बीरू के समर्थकों का कहना है कि वे अपने दम पर जनता का विश्वास जीत चुके हैं, और अगर उन्हें पार्टी टिकट मिलता है, या फिर निर्दलीय भी चुनाव लड़े तो वे निश्चित रूप से विधायक बनेंगे। बीरू सरपंच ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए निजी कोष से विकास कार्यों और जनता के साथ उनकी करीबी जुड़ाव के चलते जनता का अपार समर्थन प्राप्त किया है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि बीरू सरपंच के चेहरे पर लोग वोट देंगे, चाहे वे किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ें या निर्दलीय लड़े। समर्थकों का कहना है कि बीरू सरपंच का जनसमर्थन इतना मजबूत है कि वह खुद एक टिकट हैं, और इस बार उनका विधायक बनना तय है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि किस राष्ट्रीय पार्टी से बीरू सरपंच चुनावी मैदान में उतरेंगे। क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है, और बीरू सरपंच के समर्थकों का उत्साह चरम पर है।

Comments are closed.