[post-views]

बादशाहपुर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित : धर्मेन्द्र तंवर

130

गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों के ही परामर्श से हमने नगर निगम का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और इसके पीछे सिर्फ एक मकसद है, वार्ड 25 बादशाहपुर  का समग्र विकास कराना। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि बादशाहपुर में लंबे समय से जलभराव की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है, हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए प्रयास जरूर किया गया लेकिन अभी समाधान पूरी तरह से नहीं हो सका है। इसके कारण हर साल बरसात में लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए हमने अपने राजनीतिक जीवन में इस समस्या का स्थाई समाधान करने का संकल्प लिया है।  धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि अगर क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग और समर्थन से पार्षद बनने का अवसर मिला तो नगर निगम सदन में इस मुद्दे को रखकर स्थाई समाधान कराने का काम करूंगा। इसके लिए सड़क से सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.