[post-views]

बादशाहपुर वि.स. में 3 जगहों पर आयोजित हुआ विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

61

बादशाहपुर, 5 जून (अजय) : आम जनता की समस्याओं को सुनने के लिए आज रविवार को सुबह से लेकर शाम तक बादशाहपुर के विधायक एवं हरियाणा कृषि उघोग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने करीब एक दर्जन अधिकारीयों के साथ मिलकर अपनी विधानसभा के 3 स्थानों पर विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना और विभिन्न शिकायतों को तुरंत मौके पर ही निपटाने का कार्य किया।

कहा-कहा आयोजित हुए कार्यक्रम :

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम रविवार को सुबह 9 बजे सेक्टर 9, साढ़े 10 बजे मालिबू टाउन, डेढ़ बजे टुलिप वायलेट क्लब में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन समस्याओं को तुरंत अधिकारीयों द्वारा समाधान के निर्देश दिए गये।

क्या-क्या रखी गई शिकायतें :

इस दौरान किबिटू सोसाइटी के लोगों ने तार फेंसिंग, फुटपाथ मरमत, ग्रीन क्षेत्र की सफाई, बंदरों को स्थानांतरित करने, सड़को की मरमत, स्पीड ब्रेकर की समस्याए रखी, वही यूनीवर्ल्ड गार्डन टू सेक्टर 47 द्वारा फुटपाथ क्रॉसिंग, फ्लाई ओवर से यू टर्न अंडरपास की मांग की गई। सेक्टर 51 से संबंधित पानी की कम आपूर्ति, सोसायटी पार्क का रखरखाव, सीवेज कनेक्शन एवं सफाई, बरसात में जल संचयन प्रणाली, स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव, सोसायटी सड़कों की नियमित सफाई, बिजली आपूर्ति की भूमिगत केबलिंग। ओर्चिड आइसलेंड द्वारा बिल्डर फ्लोर की रजिस्ट्री, सोसाइटी की मेंटिनेंस, वाइट हाउस सोसाइटी, एम.टू.के. औरा, मालिबू टाउन, पार्क व्यू स्पा, मेफील्ड गार्डन, टुडे होम्स सोसाइटी सहित दर्जनभर सोसाइटी के लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा और उन्हें तुरंत प्रभाव से उसके समाधान की मांग उठाई।

 इस मौके पर विधायक राकेश दौलताबाद ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक चुनकर वह आज आप लोगों के बिच उपस्थित है, जिस कार्य के लिए लोगों ने चुनकर उन्हें विधायक बनाया था आज उन्ही कार्यो को कराने के लिए वह इस कार्यक्रम के माध्यम आप लोगों के बिच है, पिछले काफी समय से उन्हें आपके द्वारा मिल रही शिकायतों पर कार्य किया जा रहा है वही जो लोग उनके पास आकर शिकायतें नही दे सकते थे आज उनकी शिकायतों को सुनने के लिए वह यहाँ मोजूद है। लोगों से मिली शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जायेगा, जिसके लिए वह सभी को आश्वासन देते है। विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है शेष शिकायतों पर उच्च अधिकारीयों से बातचीत कर समाधान कराने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विधायक राकेश दौलताबाद, सोसाइटी के आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, जी.एम.डी.ए., बिजली निगम, तहसीलदार, नगर निगम, हुड्डा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.