[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से बेगराज यादव का चुनाव लड़ना तय !

50

बादशाहपुर, 19 जून (अजय) : लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की सक्रियता क्षेत्र में दिन प्रति दिन बढती जा रही है बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र मे चर्चाओं के दौर से निकल कर सामने आ रही बातों में साफ़ हो चुका है कि कुलदीप बिश्नोई के समर्थक तथा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बेगराज यादव का बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है बेगराज यादव बादशाहपुर कस्बे के स्थाई निवासी है जिन्होंने पहले भी कई चुनाव लड़कर अपनी योग्यता शाबित कर चुके है लोगों का कहना है कि बेगराज यादव एक समाजिक व्यक्ति है जोकि लोगों के सुख दुःख में शामिल होने वाले ऐसे चेहरे है जोकि लोगों अधिकारों के लिए कही भी अड़ जाते है हाल ही के दिनों में बादशाहपुर में हुई तोड़फोड़ के दौरान जेसीबी मशीनों के सामने अड़ते हुए उन्होंने प्रशासन से बातचीत कर तोड़फोड़ की कार्यवाही को कुछ समय के लिए टलवा दिया था जिसके बाद मंत्रियों तथा अफसरों से मिलकर लोगों को मोहल्लत दिलवाकर लोगों का काफी नुकशान होने से बचाया था बेगराज यादव बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कदावर नेताओं में से एक है जिनकी साफ़ छवि और ईमानदार शेली से लोग उनसे काफी प्रभावित है माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी उन पर दाव खेल सकती है यही नही यदि कुलदीप बिश्नोई पार्टी के अध्यक्ष घोषित होते है तो बादशाहपुर विधानसभा से बेगराज यादव की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है हालाकि अधिकारिक रूप से पार्टी नेताओं से इस तरह की अभी कोई बातें सामने नही आई है लेकिन लोगों में चर्चाओं का दौर आज गर्म है इस विषय में बेगराज यादव ने चुनाव लड़ने की बात तो कही लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन उन्हें जो जिम्मेदारी देंगे उससे वह पीछे नही हटेगें

Comments are closed.