[post-views]

बादशाहपुर वि.सभा की जनता का भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन : मनीष गाडौली

56

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में शुरू किये गये विजय रथ के संयोजक मनीष गाडौली ने आज बोलते हुए कहा कि बादशाहपुर विधानसभा के दर्जनों गाँव में भाजपा प्रत्याक्षी राव इन्द्रजीत सिंह को लोगों का आपार समर्थन मिला जिसके लिए वह लोगों का आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा कि चुनाव जनसम्पर्क अभियान में धनकोट,चन्दू, बुढ़ेड़ा, माकड़ौला, कालियावास इकबालपुर, सुल्तानपुर, खेड़ा झान्झोरला,मुबारकपुर, फरुखनगर, मोहम्मदपुर सैदपुर, खेंटावास धानावास, पातली, जुड़ौला, झुण्डसराय, गढ़ी, साढ़राणा गावों में मिलें जनसमर्थन से राव इन्द्रजीत सिंह की जीत सुनिश्चित है इसी तरह राव इन्द्रजीत सिंह को मेवात तथा गुरुग्राम, रेवाड़ी तथा अन्य जगहों पर पूर्ण समर्थन मिल रहा है जिससे जीत लाखों के मार्जन से होगी मनीष ने बताया कि राव इन्द्रजीत इस क्षेत्र के बड़े कदावर नेता है जोकि इस क्षेत्र के भले में हमेशा से विकास कार्यो तथा लोगों की हकों की लड़ाई को हमेशा से लड़ते आ रहे है

Comments are closed.