[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा में बदलाव की चल रही आंधी : वर्धन

53

गुरुग्राम (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों द्वारा बदलाव की मुहीम शुरू हो चुकी है उक्त बातें कांग्रेस के युवा नेता वर्धन यादव ने बोलते हुए कही 3 मार्च को बादशाहपुर में हुए कांग्रेस उदघाटन समारोह के दौरान जिस कदर से लोगों का हुजूम उमड़ा था उससे साफ़ पता चलता है कि लोगों में बदलाव का माहौल बनना शुरू हो चूका है आज लोगों में वर्तमान सता में बेठे नेताओं से पूरी तरह से मोह भंग हो चूका है जिसके चलते ही आज लोग कांग्रेस की तरफ फिर से अपना झुकाव करने लगे है आने वाले दिनों में लोग कांग्रेस को चुनकर वीर से सता में पहुंचाने का कार्य करेगी जिसके लिए चुनावी बिगुल बजते ही देश में फिर से कांग्रेस की लहर बनेगी और सरकार बनने के बाद लोगों के हितो में कार्य किया जाएगा

Comments are closed.