[post-views]

बादशाहपुर कन्या उच्च विद्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

43

गुडग़ांव, 27 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ गांव की होनहार बेटी कुमारी मीनाक्षी सुपुत्री तिलकराज ने ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम अरोड़ा ने कुमारी मीनाक्षी को एक फूल का पौधा भेंट स्वरूप देते हुए प्रकृति बचाओ का भी संदेश दिया। वहीं उन्होंने आशीर्वाद दिया कि वह हमेशा इस पौधे की तरह विकसित होती रहे तथा फूल की तरह सदैव मुस्कुराती रहे। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय के होनहार बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया तथा सभी बच्चों को प्रसाद दे कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आज देशभर में गणतंत्र दिवस जगह-जगह बडे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाए गए। स्कूल-कॉलेजों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में कल्र्चल कार्यक्रम के माध्यम भारतीय संस्कृति को दर्शाने का कार्य किया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने पहुंचकर देश के नाम संदेश देते हुए अपने वीर बहादुर जवानों की शहादत को याद करते हुए उनकी वीरता को नमन किया।

Comments are closed.