[post-views]

बजाज ऑटो ने पेश किया हैट्रिक ऑफर

95

नई दिल्ली । बजाज ऑटो ने देश भर के प्रमुख बाजारों में अपने ग्राहकों के लिए थ्री इन वन हैट्रिक ऑफर की घोषणा की। यह ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए अर्थात 1 जुलाई से 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा। गुरुवार को
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले लाभ के तौर पर, प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर 150, पल्सर एन एस 160 और वी रेंज की मोटरसाइकिलों को खरीदने की योजना बनाने वाले ग्राहकों को एक वर्ष की निशुल्क बीमा प्रदान की जाएगी। दूसरे लाभ के तहत नए सीटी 100, प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर, पल्सर एन एस, एवेंजर, पल्सर आरएस, वी और डोमिनार ग्राहकों को दो साल की निशुल्क सर्विस प्रदान की जाएगी।
बजाज ऑटो मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, इसके अलावा इस अवधि में किसी भी बजाज मोटरसाइकिल के ग्राहक, बिना किसी अतिरिक्त लागत के पांच साल का विशिष्ट वारंटी पैकेज प्राप्त करेंगे।

Comments are closed.