[post-views]

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने शुरू की एफ.डी. पर सर्वाधिक एवं मकान ऋण पर न्यूनतम ब्याज दर

41

बादशाहपुर, 30 जुलाई (अजय) : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बादशाहपुर ब्रांच के प्रबंधक महेश कुकरेजा के अनुसार जनहित में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने 501 दिन की एफ.डी. जमा पर ब्याज की दर 7.15 प्रतिशत की हुई है इसके अतिरिक्त एक वर्ष की एफ.डी. जमा पर ब्याज की दर 7 प्रतिशत है वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.65 प्रतिशत एवं 7.50 प्रतिशत है इसके अतिरिक्त मकान ऋण पर ब्याज की दरें 8.55 प्रतिशत है और महिलाओं के लिए यह दर 8.50 प्रतिशत है बैंक की म्हारी लाडों योजना के तहत कन्याओं के लिए ब्याज की दर 7.10 प्रतिशत है

वर्जन : बैंक प्रबंधक महेश कुकरेजा का कहना है कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा अन्य बैंकों से एफ.डी. पर सर्वाधिक ब्याज देने की योजना उपलब्द है तो वही मकान ऋण पर भी अन्य बैंकों से न्यूनतम दरों पर जरुरतमंदों को लोन उपलब्द कराया जा रहा है जोकि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा आसानी से लोगों को मुहियाँ भी कराया जा रहा है

फोटो : महेश कुकरेजा, बैंक प्रबन्धक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक बादशाहपुर

Comments are closed.