[post-views]

बैंक ऑफ इंडिया को 3,969 करोड़ का घाटा

49

मुंबई । बैड लोन पर अधिक प्रोविजनिंग और बैंकिंग कारोबार से कम मुनाफे की वजह से बैंक ऑफ इंडिया को मार्च तिमाही में 3,969 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि सालभर पहले की इसी तिमाही में उसे 1,048 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि बैंक ऑफ इंडिया ने इस तिमाही में 11,417 करोड़ रुपए की रिकवरी भी की है। इसमें से अधिकांश रकम दूसरे बैंकों की तरफ से जारी किए गए स्टैंडबाय लेटर क्रेडिट को भुनाने से मिली है। मार्च तिमाही में बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो भी साल भर पहले के 56.9 फीसदी से सुधरकर 65.8 फीसदी पर पहुंच गया। वहीं, उसका नेट बैड लोन साल भर पहले के 10.25 से घटकर 8.2 फीसदी पर आ गया। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 26 फीसदी घटकर 2,564 करोड़ रुपए रह गई, जबकि नॉन-इंटरेस्ट इनकम 21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,375 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2018 में बैंक ऑफ इंडिया को 6,044 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि साल भर पहले उसे 1,558 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

Comments are closed.