[post-views]

बैंक घोटालों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें : सुरेन्द्र तंवर

41

PBK News (अजय) : देश में लगातार बढ़ रहे बैंक घोटालों ने सरकार की नींद को उड़ा कर रख दिया है नोटबंदी के वक्त भी कुछ इसी तरह बैंक कर्मियों व् अवसरों की मिलीभगत से जमकर काला पैसा सफेद करने का कार्य किया गया था तो अब फिर से बैंक अधिकारीयों तथा कर्मचारियों की वजह से बैंक भ्रष्टाचार खुल कर सामने आ रहे है उक्त बातें इनेलों नेता सुरेन्द्र तंवर ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि उन्होंने अख़बार पढ़ा जिसमे लिखा था कि पीएनबी घोटाले की तर्ज पर एक और हीरा कारोबारी ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के साथ 390 करोड़ रु. की धोखाधड़ी की है। सीबीआई ने दिल्ली की कंपनी द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह और रवि कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कंपनी हीरा, सोना और चांदी की ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ी है। ओबीसी ने दुबई के एक ऐसे बैंक के क्रेडिट नोट पर सभ्य सेठ को करोड़ों रुपए जारी कर दिए थे, जिसका अस्तित्व ही नहीं है। सभ्य के फरार होने के बाद ओबीसी ने जब दुबई के उन बैंकों और ग्राहकों से संपर्क साधा, जिनके नाम पर क्रेडिट नोट जारी हुए थे, तब पता चला कि क्रेडिट नोट जारी करने वाला बैंक व खरीदार पते पर मौजूद ही नहीं हैं। कुछ खरीदारों ने बताया कि सभ्य का कंसाइनमेंट मिलते ही भुगतान कर दिया था। उन्होंने क्रेडिट नोट पर दस्तखत नहीं किए। बैंक ने घोटाले में दुबई के ट्रेड चार्टर्ड बैंक को बराबर भागीदार बताया है। दुबई के खरीदार सलम ज्वैलर्स का अारोप है कि उसकी अनुमति के बिना ही बैंक ने सभ्य की कंपनी के नाम पर लेटर ऑफ क्रेडिट जारी कर दिया। ओबीसी की शिकायत को सीबीआई 6 माह दबाए रही। पीएनबी का नीरव-मेहुल प्रकरण सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज की।

खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com, whats app करें : 9811513537 

Comments are closed.