[post-views]

बार एसोसिएशन ने प्रो.हंसराज का किया भव्य स्वागत, मिला समर्थन

68

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंसराज यादव को गुरुग्राम बार एसोसिएशन द्वारा बार एसोसिएशन के ऑडिटोरियम में आमंत्रित किया गया। जहां प्रो. हंसराज यादव का फूलमालाओं से वकीलों द्वारा भव्य स्वागत किया। जहां प्रो.हंसराज यादव बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे हंसराज के साथ आर.एस.एस. प्रचारक सतीश, एसोसिएशन के अध्यक्ष मितसिंह, पूर्व प्रधान आर.एस.चौहान, जनरल सेक्टरी नितिन टुटेजा, अजय चौधरी तथा अन्य वकील मोजूद रहे। ऑडिटोरियम में सभा को सम्बोधित करते हुए प्रो.हंसराज यादव ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान बनाने वाले नरेद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता से विपक्ष बोखला गया है। जिसके चलते आज नरेद्र मोदी को हराने के लिए सभी भ्रष्ट पार्टियां एक होकर लोकतन्त्र को कमजोर करना चाहती है, लेकिन ऐसा नही होगा। फिर से देश की जनता एक होगी और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से राव इंद्रजीत को वोट देकर फिर नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगी।

Comments are closed.