[post-views]

बसई एनक्लेव में संदीप मेहलावत ने किया ध्वाजारोहण

53

गुडग़ांव, 16 अगस्त (अजय) : स्वंत्रता दिवस के अवसर पर बसई एन्क्लेव रामा गार्डन में करीब 5-6 स्कूलों द्वारा एक साथ मनाये गये समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में संदीप महलावत पहुंचे। जहां पर उन्होंने ध्वाजारोहण करते हुए बच्चों को देश भक्ति की बातें बताते हुए देश के लिए शहीद हुए जवानों की सहादत को याद किया। इस मौके पर जन कल्याण सेवा समिति और सभी स्कूलों ने मिलकर ध्वजारोहण किया। संदीप महलावत ने बोलते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष भारत में 15 अगस्त को स्वन्त्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत के लोगों के लिये ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। वर्षों की गुलामी के बाद ब्रिटिश शासन से इसी दिन भारत को आजादी मिली। 15 अग्स्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से देश की स्वतंत्रता को सम्मान देने के लिये पूरे भारत में राष्ट्रीय और राजपत्रित अवकाश के रुप में इस दिन को घोषित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शशिकला, दयानंद पण्डित, अटलबीर कटारिया, पूर्व सरपंच रमेश और आर डब्ल्यू ए प्रधान अनूप कटारिया, सुरेन्द्र महलावत ग्रीनफिल्ड पब्लिक स्कुल के चेयरमेन सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.