[post-views]

मूलभूत सुविधा को लेकर जि. परिषद चेयरमेन से करेगें मुलाक़ात : गजराज दायमा

59

PBK News, 7 जुलाई (ब्यूरो) : जिला परिषद के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जल्द जिला परिषद के चेयरमेन के समक्ष स्थानीय लोगों के प्रतिनिध मण्डल के साथ जल्द मुलाक़ात करते हुए बात की जायेगी उक्त बातें जिला पार्षद का चुनाव लड़ चुकी संगीता दायमा के ससुर गजराज दायमा ने बोलते हुए कही

गजराज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गुडग़ांव के जिला परिषद वार्डों में मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कुछ जगहों पर उचित जानकारी व् सुचना नही होने के चलते आज भी वह जगह विकास कार्यो से वंचित है जिसको लेकर जल्द जिला पार्षद चेयरमेन से मुलाक़ात कर विकास कार्यो को कराया जाएगा

गजराज दायमा ने कहा कि उनकी तरफ से परिषद के लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज व्यवस्था से लेकर वह सभी सुविधाएं उचित रूप से दिलाने का प्रयास हमेशा रहेगा भले ही उनकी पार्षद में जीत नही हुई है लेकिन अपने क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं तथा जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेगें। जिसकी हकदार क्षेत्र की जनता है दायमा ने कहा कि शहर की जनता ने भाजपा को रिकॉर्ड मतों की बरसात करते हुए भाजपा पर अपना भरोसा जिताया है। जिसको वह खराब नही जाने देगें प्रशासन से मिलकर विकास कार्यो तथा अधूरी योजनाओं को लागू कराने के लिए उनकी तरफ से लगातार प्रयास जारी है।

Comments are closed.