[post-views]

बस्ते से बच्चे की पीठ को नहीं होगा नुकसान

54

टोरंटो : बस्ते के बोझ से चिंतित अभिभावकों के लिए खुशखबरी है कि बस्ते के बस्तें में मुनासिब वजन हो तो उसका नुकसान बच्चों की पीठ को नहीं उठाना पडेगा। अगर आप अपने बच्चे के बस्ते के बोझ को लेकर चिंतित हैं तो चैन की सांस ले सकते हैं।

एक नये अध्ययन के मुताबिक पीठ पर लादे जाने वाले बस्ते में एक मुनासिब वजन होने और उसके सही फिट आने पर बच्चे की पीठ को नुकसान पहुंचने की आशंका नहीं है। कनाडा के ब्रोक यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर माइकल होम्स ने कहा, ”हाल में आए अध्ययन से माता पिताओं की चिंताएं कम हो सकती हैं क्योंकि इससे पता चला है कि बस्ते के इस्तेमाल और दर्द के बीच संबंध के ज्यादा सबूत नहीं हैं।

उन्होंने कहा अगर किसी बस्ते में मुनासिब वजन है एवं वह सही फिट आ रहा है और बच्चे उसे ज्यादा देर तक पीठ पर नहीं लाद रहे तो उसका लंबे समय के लिए नुकसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जैवयांत्रिकी और पीठ में दर्द के बीच संबंध को स्थापित करना मुश्किल रहा है। होम्स ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर माता पिता हैं तो आपको इस संबंध में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Comments are closed.