गुड़गांव 11 मार्च : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नव जन चेतना मंच ने दक्षिण हरियाणा के लोगों को चुनाव में एकजुट होने का आवाहन किया, मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब लोग जात पात और धर्म को छोड़कर एकजुट होकर एक होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे उन्होंने कहा कि अब इस बार के चुनाव में बातों और जज्बातों से काम चलने वाला नहीं है जाति पात धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने वालों का इस चुनाव में कोई जगह नहीं अब जनता ऐसे लोगों का चुनाव में बहिष्कार करेगी वशिष्ट गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने पिछले चुनाव में जनता को ख्वाब दिखाकर, झूठे सपने दिखाकर चुनाव जीता, जीत हासिल करने के बाद क्षेत्र में एक बार भी मुंह तक नहीं दिखाया, अब जनता उनसे पाई पाई का हिसाब मांग रही है अब देश में सरकार जनता की है क्षेत्र की जनता को यह तय करना होगा कि उसे ऐसे किस व्यक्ति को चुनकर संसद में भेजना है जो सही मायने में उनके क्षेत्र का विकास कर सके, वशिष्ठ गोयल ने कहा क्षेत्र की जनता जुमले बाजों और मक्कारों से तंग आ चुकी है अबकी बार चुनाव में जनता जवाब देने को तैयार है
[post-views]
Comments are closed.