[post-views]

बधाई के साथ मंत्री को कराया दुकानों के तोड़फोड़ से अवगत

47

बादशाहपुर, 5 जून (अजय) : बादशाहपुर कस्बे के लोग आज केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे जहां लोगों ने उन्हें सबसे पहले चुनाव में हुई बम्पर जीत के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री का दर्जा मिलने पर फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई देते हुए बादशाहपुर में शुरू हुई दुकानों की तोड़फोड़ से अवगत कराते हुए राहत की मांग की प्रो.हंसराज ने बताया कि लोगों ने उन्हें समस्यां से अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने लोगों को राव इंद्रजीत से मुलाक़ात कराई जहां लोगों ने बादशाहपुर में शुरू हुई तोड़फोड़ की कार्यवाही के बारे में बताते हुए पेमाइश पर सवाल खड़े कर अपनी आपति दर्ज कराई लोगों ने बताया कि लोगों की समस्यां को सुनते हुए राव इंद्रजीत द्वारा जिला उपायुक्त से बात करते लोगों को संतुष्टि दिलाने की बात कही जिसको लेकर इस बारे में नेशनल हाइवे तथा जिला उपायुक्त से बैठक की जायेगी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारीयों से इस बारे में रिपोर्ट मांगी जायेगी इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंसराज यादव, पार्षद सुभाष फौजी, मुकेश जैलदार, पूर्ण यादव, विक्रम यादव, करमचन्द यादव, शिव गुलाटी, नरेश नीमवाल, राकेश यादव, जयसिंह ठेकेदार, अजय यादव सगड, जेल्लू नम्बरदार, मुनेश त्यागी, केशव यादव, कालू यादव सहित विभिन्न स्थानीय गणमान्य लोग मोजूद थे

Comments are closed.