बादशाहपुर, 16 मार्च (अजय) : दिल्ली प्रदेश में आयोजित 119वीं हनुमान जयंती के अवसर पर गुरु हनुमान की याद में भारत केसरी दंगल का आयोजन किया गया जिसमे गुरुग्राम से कांग्रेस नेता बेगराज यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने भारत केसरी दंगल में पहलवानों का हाथ मिलवा कर पहलवानों का होसला अफजाई किया उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि भारत केसरी दंगल राष्ट्रीय एकत्व की भावना का प्रतीक है। संवैधानिक सीमाओं से नहीं अपितु एकरूप भावना व मानस बुद्धि से भी राष्ट्र का एक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता में खेल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। खेल सहित कृषि उत्पादन, खुशहाली और विकास की दृष्टि से हर क्षेत्र में दिल्ली व हरियाणा भारत का प्रगतिशील राज्य है। भारत केसरी दंगल के लिए भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को बेगराज यादव ने अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु हनुमान अखाड़ा की खेल नीतियों की बदौलत से आज इस अखाड़े के पहलवान विश्व में अपनी छाप छोड़ रहे है। इस अवसर पर दौर्णचार्य अवार्डी महासिंह राव ने बोलते हुए कहा कि गुरु हनुमान के अथक प्रयासों तथा उनके त्यागी और तपस्या की वजह से ही आज गुरु हनुमान अखाड़ा हजारों अन्तराष्ट्रीय पहलवान देने वाला अखाड़ा बना है इस अखाड़ा से अब तक 16 अर्जुन अवार्डी, 6 दौर्णचार्य अवार्डी, 3 पद्मश्री और 1 पद्मभूषण का खिताब हासिल कर चुके है जोकि इस अखाड़ा में आने वाले पहलवानों की मेहनत और तपस्या को दर्शाता है
[post-views]
Comments are closed.