[post-views]

व्यापारियों की हितैषी है भाजपा सरकार : डॉ रामवीर गोस्वामी

1,358

गुरुग्राम, 3 मई (ब्यूरो) : बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ हरियाणा के कार्यकारणी सदस्य डॉ रामवीर गोस्वामी गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीब मजदूर किसान और व्यापारियों की हितैषी है। डॉ रामवीर गोस्वामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस सरकार में व्यापारियों के लिए भी कई योजनाएं चलाई गई हैं। रामवीर गोस्वामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीजेपी सरकार ने व्यापारियों से किए गए सारे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अथक प्रयास से अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका। इन्हीं कार्यों के आधार पर जनता लगातार तीसरी बार बीजेपी को जनादेश देगी और राव इंद्रजीत सिंह भारी मतों से विजई होंगे।

Comments are closed.