[post-views]

प्रो कबड्डी लीग: तेलुगु टाइटंस ने लगाया हार का चौका, अब बंगाल ने दी पटखनी

47

PBK NEWS | हैदराबाद : बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सत्र का जीत के साथ आगाज किया। गाचीबावली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए अपने पहले मैच में बंगाल ने तेलुगु टाइटंस को 30-24 से पराजित किया।

कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर राहुल चौधरी के नेतृत्व में खेल रही तेलुगु टाइटंस टीम की यह इस सत्र की लगातार चौथी हार है। टाइटंस के लिए विकास ने सर्वाधिक नौ अंक, जबकि राहुल ने पांच अंक जुटाए। बंगाल के लिए मनिंदर ने 11 और दक्षिण कोरियाई जांग कुंग ली ने आठ अंक अर्जित किए।

हरियाणा व गुजरात ने खेला ड्रॉ : हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फाच्यरून जाइंट्स के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। लीग की दो नई नवेली टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत में यह 27-27 से टाई रहा। यह इस सीजन का पहला टाई मैच है।

गुजरात की ओर से सुकेश हेगड़े, सुनील कुमार, परवेश और सचिन ने तीन-तीन अंक बनाए। हरियाणा के लिए विकास खांडोला और कप्तान सुरेंद्र नाडा ने सात-सात अंक अर्जित किए।

Comments are closed.