[post-views]

नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर काऊंसिल ने “बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड 2018 ” से किया समाजसेवियों को सम्मानित !

49

गुरुग्राम | गुरुग्राम के ग्रेशियस होटल में नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल की ओर से बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भारत के कई राज्यो से समाजसेवी उपस्थित हुए बैठक के दौरान अलग अलग राज्यो से आए हुए  समाजसेवियों ने संस्था के राष्ट्र हित एवं जनकल्याण उद्देश्यो को जानकर संस्था में शामिल हुए एवं समाज सेवियो को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया । बैठक संस्था के अध्यक्ष गुंजन मेहता की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में दीपक मैनी जी वरिष्ठ उद्योगपति एवं महासचिव इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन सेक्टर 37, अधिवक्ता आर एल शर्मा  जी , डॉक्टर ललित गोला जी,जय सिंह भाटी जी,सीमा गुप्ता जी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान राजेन्द्र सुमन,मनिष गोठवाल,राजेश बुनकर,सुमन राणा,छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फॉउंडेशन, कुलदीप सिंह बुलंद आवाज़ वेलफ़ेयर सोसाइटी,राजेश भारद्वाज,जिले सिंह ,डॉक्टर पूरण चंद एवम सुमन वर्मा जी को अवार्ड से सम्मानित किया गया और सभी ने राष्ट्र हित एवं जा कल्याण कार्यो को निरंतर ओर आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया।
इस बैठक एवं कार्यक्रम में संस्था से जितेंद्र कुमार,नवीन कुमार,ललित गंडास,दीपक ,महेंद्र सलूजा एवं सुधीर सिंह जी उपस्थित रहे।।

Comments are closed.