[post-views]

बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने में तेजी से उभर रहा सेफ हेंड्स मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल

91

गुड़गाँव/बादशाहपुर, 4 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड बादशाहपुर में स्थित सेफ हेंड्स मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल  इन दिनों बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने की प्रथम श्रेणी के लिए तेजी से उभर रहा है ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित लाठर की उपस्थिति में अब एक ही अस्पताल के अंदर अन्य रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश गर्ग न्यूरोलोजी, डॉ.लवकेश आनंद गेस्ट्रोलोजी, डॉ. प्रीति नेप्रोलोजी, डॉ. रोमित हुड्डा ओर्थो, डॉ. विकास कथूरिया न्यूरो सर्जन, डॉ. अजय कुमार शर्मा जनरल फिजीशियन के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सेफ हेंड्स अस्पताल की एक छत के निचे ही मल्टीस्पेशलिस्ट सेवाए प्रदान की जा रही है यही नही इन विशेषज्ञो के द्वारा मरीज को दिखाने पर निर्धारित फ़ीस में भारी छुट के साथ चेरिटी करने का कार्य भी किया जा रहा है अस्पताल प्रबन्धक डॉ. मोहित लाठर का कहना है कि बादशाहपुर में स्वास्थ्य सेवाए देते हुए उन्हें काफी वक्त हो चूका है लोगों के इलाज में उन्होंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया है आगे भी मरीज के प्राथमिक उपचार से लेकर अंतिम क्षण तक इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी अस्पताल मेनेजमेंट तथा उनकी तरफ से नही छोड़ी जायेगी वही अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों में अल्ट्रासाउंड मशीन, इको, टी.एम.टी. सहित स्वास्थ्य जांच के लिए एक से बढ़कर एक नये जमाने के उपकरण स्थापित किये गये है जहां मार्किट रेट से काफी कम दामों पर मरीज को जांच के साथ उपचार दिया जाता है

Comments are closed.