[post-views]

मोदी और राहुल गांधी के बीच करना है पीएम का चुनाव : प्रो. हंसराज यादव

5,659

गुरुग्राम, 13 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य प्रो.हंसराज यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि लोकसभा 2024 का यह चुनाव किसी को नेता चुनने का नहीं है बल्कि देश के पीएम का चुनाव होना है, जनता को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच चयन करना है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश का ऐतिहासिक विकास करने का काम किया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश का समग्र विकास हुआ है। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितना विकास कार्य 10 वर्षों में किया है उतना कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने 50 वर्षों में भी नहीं किया। इसके साथ पीएम मोदी ने भारत को पूरी दुनिया में मजबूत करने का काम किया है। आज भारत दुनिया का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हाल ही में हुए जी 20 सम्मेलन की मेजबानी करना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रो. हंसराज ने कहा दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से राहुल गांधी प्रधानमंत्री के दावेदार हैं जिनके पास कुछ भी राजनीति का अनुभव नहीं है उनके पास देश चलाने का ज्ञान नहीं है। ऐसे में जनता को चुनना है कि इनमें से कौन बेहतर प्रधानमंत्री साबित होगा। प्रो हंसराज यादव ने कहा कि देश की जनता यह पूरी तरह से समझ चुकी है कि अभी पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए गुरुग्राम के नागरिकों से निवेदन है कि पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.