[post-views]

भाजपा कार्यकाल में गुडग़ांव का हुआ समुचित विकास : रामबीर भाटी

46

बादशाहपुर, 22 जुलाई (अजय) : आर.एस.एस. प्रचारक एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे पूर्व सरपंच रामबीर भाटी ने बोलते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल ही आज गुडगांव का समुचित विकास सम्भव हुआ है, जोकि अभी तक नही हुआ था। गुडग़ांव में बढ़ते जाम तथा वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये अंडरपास, फ्लाईओवर तथा नई ट्रांसपोर्ट सर्विस ने गुडग़ांव की रफ्तार बढ़ाने का कार्य किया है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते है। उन्होने बोलते हुए कहा कि 4जी स्पीड से गुडग़ांव के मुख्य चौक चौराहों पर बन रहे फ्लाईओवर, अंडरपास तथा नई ट्रांसपोर्ट सर्विस गुडग़ांव को ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने का बड़ा कार्य करेगी, जोकि अभी तक गुडग़ांव में पहले नही हो सका था। उन्होंने कहा कि गुड$गांव शहर में आये दिन ट्रेफिक जाम एवं प्रदुषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर को कम करने के लिए सरकार का एक और कामयाब फार्मूला गुड$गांव फरीदबाद के लोगों के लिए कारगर शाबित हुआ है। सरकार के इस कदम का लोगों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जा रही नई योजना से शहर में जल्द ही आंतरिक परिवहन की व्यवस्था बेहतर दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड चाहती है कि गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में मेट्रो फीडर सर्विस शुरू की जाए। इससे जहां लोगों को किसी भी इलाके से स्टेशनों तक आना आसान होगा वहीं पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। इसी दिशा में टाटा मोटर्स ने प्राधिकरण को प्रस्ताव सौंपा है। इसके मुताबिक शहर के सभी इलाकों से मेट्रो स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। इससे लोग निजी वाहन का उपयोग कम करेंगे। जब निजी वाहन का उपयोग कम होगा फिर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी। जाम की समस्या कम होगी तो प्रदूषण का स्तर भी कम हो जाएगा।
फोटो : रामबीर भाटी

Comments are closed.