बादशाहपुर, 22 जुलाई (अजय) : समुचित हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार द्वार किये गये विकास कार्यो के लिए प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को 85 सीटें देगी उक्त दावा भाजपा कार्यकर्ता विमल यादव, अनिल यादव, मनीष गाडौली, निशांत राघव, सुनील त्यागी, गजराज दायमा ने परिचर्चा के दौरान पत्रकारों के समक्ष किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर एवं सांसद राव इंद्रजीत सिह के अर्थक प्रयासों के द्वारा प्रदेश में रोजगार, नौकरी तथा व्यापार को बढ़ाने के लिए कई उचित व कड़े कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा विदेशी निवेश को हरियाणा में लाकर प्रदेश में व्यापार का स्तर पांचवें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है, हालाकि यह स्थान पहले हरियाणा का 13वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि व्यापार में हुई इस रिकॉर्ड सफलता के चलते केंद्र सरकार ने प्रदेश को नंबर वन का पुरस्कार देकर सम्मानित कर चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर की कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर एक समान नौकरियों के अवसर तथा भेदभाव की राजनीती से निकालने का कार्य किया है। भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से काम करके मेरिट के आधार पर नौकरियां दी है और प्रदेश में पहली बार एक लाख करोड़ का बजट बनाया है। व्यापारियों को सुविधाएं देकर प्रदेश में उद्योग क्रांति लाई जा रही है। वही प्रदेश के गांव गांव शहर शहर से लोगों को बिना भेदभाव योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया इस सरकार में किया गया है।
फोटो : विमल यादव, अनिल यादव, मनीष गाडौली, निशांत राघव, सुनील त्यागी, गजराज दायमा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.