[post-views]

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज किया तूफानी चुनाव प्रचार : सतीश नवादा

48

गुड़गांव (अजय) : भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश नवादा ने अपने क्षेत्र काक्रोला, भांग्रोला सहित अन्य जगहों पर भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील की। जहां सतीश ने लोगों से मिलते हुए भाजपा प्रत्याक्षी राव इन्द्रजीत के समर्थन में वोटों की अपील की। सतीश ने कहा कि देश में नरेद्र मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी मतदाताओं को घरों व दुकानों से निकलकर राव इन्द्रजीत के समर्थन में वोट करते हुए मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा, ताकि देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देश की दिशा और दशा को बदल सके। सतीश ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान सासंद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने पिछले 5 वर्षो में विभिन्न विकासशील योजनाये लाकर गुरुग्राम को तेज गति देने का कार्य किया है। जिसको क्षेत्र की जनता कभी नही भूल सकती आने वाले दिनों में फिर से भाजपा की मजबूत सरकार केंद्र में बनेगी और देश फिर से तरक्की की राह पकड़ेगा।

Comments are closed.