[post-views]

भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत ने दिलाई बड़ी जीत : उमेश अग्रवाल

45

गुरुग्राम (अजय) : विधायक उमेश अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में जनता की आस्था, हरियाणा सरकार की विकास एवं जन कल्याणकारी नीतियों व पार्टी द्वारा साफ छवि के उम्मीदवार को चुनाव में उतारने को दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम विधायसभा क्षेत्र से साफ छवि राव इंद्रजीत सिंह के चुनाव मैंदान में होने से यहां उनकी जीत तो पहले ही तय हो चुकी थी, आज तो केवल अधिकारिक घोषणा हुई है।

गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि भारजीय जनता पार्टी उमेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे हरियाणा में ऐतिहासिक जीत हासिल कर कांग्रेस के सत्ता में आने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सीएम पद के दूसरे दावेदार, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर सहित इस पार्टी के सभी दिग्गज लोकसभा चुनावों में धराशायी हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का करिश्माई नेतृत्व से हरियाणा के लोग भी अभिभूत हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि पांच मई को गुरुग्राम के रेलवे रोड से होकर सदर बाजर से निकाले गए रोड शो में उमड़े जन सैलाब ने यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया था कि राव इंद्रजीत सिंह की जीत में सबसे बड़ा योगदान गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का रहेगा।

गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह की गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार हुई जीत से यह भी साफ हो गया कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा उन पर विकास न कराने के आरोपों में कोई दम नहीं था। यहां के मतदाताओं ने राव इंद्रजीत सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कराए गए विकास कार्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को दिलाई प्रतिष्ठा का सम्मान करते हुए भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए मतदान किया।

बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझान की घोषणा के साथ ही बधाई देने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जीत की खुशियां साझा करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि सभी लोगों ने जिस एकजुटता और मेहनत से लोकसभा चुनावों में काम किया वह टीम भावना और जीतने का जज्बा कायम रहना चाहिए। भाजपा का परचम लहराए रखना ही पार्टी कार्यकर्ताओं की विशिष्ट पहचान है।

गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बल पर वे पहले ही यह घोषणा कर चुके थे कि भाजपा हरियाणा की सभी दस सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में ही हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस एवं अन्य क्षेत्रीय दलों का सूपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत की घोषणा को हरियाणा से अमली जामा पहनाना शुरु करेंगे। साइबर सिटी गुरुग्राम में तो यूं भी कांग्रेस का अस्तित्व सिमट कर रह गया है। जो थोड़े लोग अपने को कांग्रेसी बताने वाले दिखाई दे रहे हैं उनकी हालत भी न तीन में न तेरह जैसी होकर रह गई।

विधायक उमेश अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने सभी समर्थकों का आह्वान किया है कि लोकसभा में हुई जीत के जश्न के बाद वे विधानसभा चुनाव फतह करने की तैयारियों में जुट जाएं।

Comments are closed.