[post-views]

भाजपा के 75 पार का संकल्प पूरा करेगी पीएम मोदी की रैली : उषा प्रियदर्शी

41

बादशाहपुर, 4 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेत्री व भाजपा महिला मोर्चा की हरियाणा प्रदेश सचिव उषा प्रियदर्शी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखा है लोगों से बातचीत करते हुए उषा प्रियदर्शी ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का समग्र विकास कराने का काम किया है भाजपा सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली पानी आदि की व्यवस्था को मजबूत करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को भी साकार किया है प्रदेश में कराए गए अप्रत्याशित विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के बीच पहुंच कर दोबारा भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नागरिकों की भारी संख्या में भीड़ जुट रही है और लोग लगातार पुनः भाजपा सरकार बनाने का समर्थन कर रहे हैं उषा प्रियदर्शी ने कहा कि इस रथ यात्रा के समापन पर 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे उषा प्रियदर्शी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के विकास और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर जो बेहतर फैसले लिए हैं उससे जनता पूरी तरह से खुश है और हरियाणा के नागरिक प्रधानमंत्री का स्वागत करने को तैयार हैं उषा प्रियदर्शी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से आग्रह किया कि 8 सितंबर को अधिकाधिक संख्या में रोहतक पहुंचकर प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाएं

Comments are closed.