गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव ने कहा कि भाजपा प्रदेश के साथ पूरे देश का समग्र विकास कर रही है। भाजपा ने प्रदेश में पहली बार बिना भेदभाव और क्षेत्रवाद के युवाओं को रोजगार दिया। उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा से दक्षिणी हरियाणा के युवाओं को योज्यता के आधार पर रोजगार की पैरवी की है। यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश के योज्य उम्मीदवारों का बिना भेदभाव, क्षेत्रवाद के सरकारी नौकरियां मिलने का सपना साकार हो रहा है। आरती राव शुक्रवार को क्षेत्र के ग्वालपहाड़ी, बालियावास, बंधवाड़ी, घाटा, उल्लावास, बिकानेरवाला, विष्णु गार्डन, स्वरूप गार्डन, सूरत नगर, दौलताबाद, सेक्टर सात एक्सटेंशन मदनपुरी सहित कई गांवों में राव इंद्रजीत का चुनाव प्रचार करने के दौरान जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।
आरती ने कहा कि उनके पिता की बेदाग और ईमानदार छवि के बारे में सबको पता है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया। उनके पिता ने हमेशा से क्षेत्र के हकों के लिए लड़ाई लड़ी है। शिक्षा, चिकित्सा, यातायात के साथ क्षेत्र की दूसरी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में राव इंद्रजीत ने पुरजोर पैरवी की । जिसका नतीजा आप सबके सामने आज है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार एवं पिता राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने की अपील करते हुए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
Comments are closed.