[post-views]

भाजपा प्रयासों से शहरों और गांव की दूरिया घटाकर मिनटों में बदला सफर : आरती यादव

137

गुरुग्राम (अजय) : वार्ड 32 से भाजपा पार्षद आरती यादव ने आज अपने क्षेत्र में चुनावी दौरे के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा की आन बान और शान है, जोकि क्षेत्र के विकास कार्यो तथा लोगों की भलाई में हमेशा लड़ाई लड़ते आये है।
आरती राव ने आज सुशांतलोक, सेक्टर 30 व् 41 में महिलाओं के साथ बैठके करते हुए चुनाव प्रचार में भी उनके साथ शामिल होने की अपील की। जिसके बाद आरती राव के साथ उन्होंने मिलकर घर घर पहुंचकर राव इंद्रजीत के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए फिर से नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की

Comments are closed.