[post-views]

भाजपा सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे कश्मीर के विस्थापित नागरिक: साहब राम उर्फ लीलू

54

बादशाहपुर, 9 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता साहब राम उर्फ लीलू सरपंच ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाए जाने के फैसले का पूरा देश स्वागत कर रहा है| विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर के विस्थापित नागरिक इसके लिए सरकार को कोटि कोटि धन्यवाद दे रहे हैं| उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कश्मीर के विस्थापित नागरिकों से लगातार मुलाकात हो रही है और वे गर्व के साथ कह रहे हैं कि इतना बड़ा साहसिक निर्णय आज तक किसी सरकार ने नहीं लिया| लीलू सरपंच ने कहा कि कश्मीर के विस्थापित नागरिकों का कहना है कि इन धाराओं का दुरुपयोग करके वहां की सरकारों ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें विवश होकर अपना ही प्रदेश और घर छोड़ना पड़ा| यह धाराएं जम्मू-कश्मीर के लिए अभिशाप थी, जिससे छुटकारा भाजपा सरकार दिला सकी है| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इस निर्णय के बाद जम्मू कश्मीर के नागरिक एक नई आजादी का जश्न मना रहे हैं और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा सरकार ने देश के लिए यह एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है| लीलू ने कहा कि भाजपा सरकार एक कुशल प्रहरी की तरफ देश की सुरक्षा कर रही है| केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार की इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर भाजपा हरियाणा में भारी बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाएगी|

फोटो: साहब राम उर्फ लीलू

Comments are closed.