[post-views]

भाजपा सरकार में चकाचौंध रोशनी से सराबोर गुरुग्राम की सड़कें व ऊंची-ऊंची इमारतें : लीलू सरपंच

43

गुरुग्राम (अजय) : नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलू सरपंच ने बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आज चकाचौंध रोशनी से सराबोर गुरुग्राम की सड़कें व ऊंची-ऊंची इमारतें हर जगह दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर ने पिछले कुछ सालों में तेजी से तरक्की है। चकाचौंध रोशनी से सराबोर सड़कें, ऊंची-ऊंची इमारतें, आज का गुरुग्राम सिंगापुर की बराबरी को तैयार है। प्रति व्यक्ति आय में गुरुग्राम चंडीगढ़ और मुंबई के बाद देश में तीसरा स्थान रखता है। हरियाणा की बात करें तो अकेले गुरुग्राम से प्रदेश का आधे से ज्यादा राजस्व आता है।
राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के बेदाग और ईमानदार छवि के नेता है जिनके बारे में सभी परिचित है। विरोधी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह ने अपने 40-42 साल के राजनीति कैरियर में अपने दामन पर कोई दाग नहीं लगने दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने हमेशा से क्षेत्र के हकों के लिए लड़ाई लड़ी है। शिक्षा, चिकित्सा, यातायात के साथ क्षेत्र की दूसरी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में राव इंद्रजीत ने पुरजोर पैरवी की। जिसका नतीजा आज गुरुग्राम में डिफेन्स युनिवर्सिटी, मनेठी में एम्स, गुरुग्राम में हो रहे चहुमुखी विकास आप सबके सामने सबसे बड़े उधारण है। उन्होंने लोगों से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने की अपील करते हुए फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आज देश में नरेद्र मोदी जेसे चेहरे की प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़ी जरूरत है।

Comments are closed.