[post-views]

भाजपा सरकार में चौतरफा विकास, बगैर सिफारिश योग्यता पर नौकरी हुई सम्भव : मनीष

157

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा से विजय रथ यात्रा के संयोजक मनीष गाडोली ने बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का पहिया चल निकला है। केन्द्र में मोदी सरकार के कार्यभार ग्रहण करने से पूरे देश में विकास का नया दौर शुरू हुआ है, जोकि आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। मनीष ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में ही आज हरियाणा प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है। वही हरियाणा खासतौर से दक्षिण हरियाणा में अब युवाओं को योग्यता के आधार पर निष्पक्ष नौकरियां दी जा रही है। दक्षिण हरियाणा के लोग खासतौर से पहले नौकरियों में वंचित रह जाते थे। हरियाणा सरकार में ग्रुप डी, पुलिस तथा अन्य विभागों में बम्पर नौकरियां युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर दी गई है जिससे पहले पहले निष्पक्षता नही होनी की वजह से वह वंचित रह जाते थे, लेकिन आज भाजपा सरकार के राज में लोगों को एक सम्मान अधिकार तथा विकास कार्य उपलब्ध कराए जा रहे है, जिसके वह हकदार थे।

Comments are closed.