[post-views]

भाजपा सरकार में मजबूत हुई गुरुग्राम की पेयजल व्यवस्था : उमेश अग्रवाल

41

बादशाहपुर, 13 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का सिलसिला तेज कर दिया है। लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम में व्यापक विकास कार्य हो सके उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार बनने के बाद 2016 में ही हमने प्रयास करते हुए 16 एमजीडी की अतिरिक्त पेयजल लाइन शुरु कराई लाइव शुरु होने के बाद शहर से पानी की समस्या दूर हुई है विधायक ने कहा इसके अलावा शहर में 5 नए बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण कराया गया इन सभी बूस्टर के चालू होने से शहर में जलापूर्ति व्यवस्था मजबूत हुई है तिकोना पार्क में ओवरहेड बूस्टर चालू होने से शहर के करीब 50 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं उन्होंने कहा कि हमने हाई कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करने के साथ मुख्यमंत्री से निवेदन कर 900 मीटर दायरे में पेयजल आपूर्ति के लिए तीन करोड़ 30 लाख की स्वीकृति कराई करीब 20 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत कराई गई वहीं भाजपा सरकार के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र में 30 वाटर एटीएम लगाए गए उमेश अग्रवाल ने लोगों से कहा कि इसके साथ ही गुरुग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, बस सेवाएं, बिजली, पर्यावरण संरक्षण आदि व्यवस्थाओं को भी मजबूत किया गया है उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता इन विकास कार्यों से संतुष्ट हैं और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहरा रही है।

Comments are closed.