[post-views]

भाजपा सरकार ने पूरा किया गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज निर्माण का सपना : राव अभय सिंह

99

बादशाहपुर 9 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि रोहतक में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक साबित हुई उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में श्री शीतला माता चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण का रास्ता भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही साफ हो सका पीएम मोदी की रैली में भारी संख्या में पहुंचने के लिए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को धन्यवाद देते हुए राव अभय सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी लेकिन पूर्व की सरकारों ने सुनवाई नहीं की भाजपा सरकार आने के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल पाई राव अभय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से गुरुग्राम के विद्यार्थियों को मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी और वे अपने मिशन को कामयाब कर सकेंगे उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर नागरिक संतुष्ट है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा पुनः सरकार बनाएगी
फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.