[post-views]

भाजपा सरकार के सहयोग से गुरुग्राम की स्वास्थ्य व्यवस्था को किया मजबूत: विधायक उमेश अग्रवाल

31
बादशाहपुर 19 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम
के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखा है। इस दौरान उमेश अग्रवाल को लोगों का भारी समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। उमेश अग्रवाल द्वारा गुरुग्राम के विकास में किए गए योगदानों को लेकर जनता उनकी सराहना कर रही है। वीरवार को लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने प्रदेश की भाजपा सरकार के सहयोग से अपने 5 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए हमने शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया है। गुरुग्राम के सेक्टर 10 में जनता को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए 200 बिस्तर का अस्पताल बनाया गया है। गुरुग्राम में 350 करोड़ रुपए की लागत से शीतला माता के नाम पर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना कराने की स्वीकृति प्राप्त कराई गई। निर्माण कार्य प्रगति पर है। नागरिक अस्पताल को विकसित करने के लिए नई इमारत का निर्माण व विस्तार का कार्य प्रगति पर है। ह्रदय रोगियों व किडनी रोगियों के लिए आधुनिक सरकारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।  गुरुग्राम बस अड्डे के निकट महावीर चौक पर जेनेरिक दवाओं की अमृत फार्मेसी को निर्मित कराया गया।  उमेश अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में यह विस्तार किए जाने से गुरुग्राम के नागरिकों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है।  विधायक ने जनता से संपर्क के दौरान आग्रह किया कि विकास की उपलब्धियों को देखते हुए आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहयोग और समर्थन कर पुनः भाजपा सरकार बनाने में अपना योगदान दें।
फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल

Comments are closed.