[post-views]

भाजपा सरकार ने ही पूरा कराया केएमपी का वर्षों से लंबित निर्माण कार्य: राव अभय सिंह

39

बादशाहपुर, 24 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क जारी रखा| इस दौरान भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रखते हुए राव अभय ने कहा कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) हाईवे का निर्माण भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही पूरा हो सका| उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया| इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली से बाहर जाने वाले लोगों को अब दिल्ली के जाम से जूझने की जरुरत नहीं पड़ रही है| लोग इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं| एक्सप्रेस-वे से करीब 40 फीसदी बड़े वाहन बाहर केएमपी से ही दूसरे राज्य में आवागमन कर रहे हैं| इसके कारण दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का लोड काफी कम हुआ है और जाम से मुक्ति मिली है| इस हाइवे के बनने से विशेष तौर पर गुरुग्राम और दक्षिण हरियाणा के सहित पूरे प्रदेश के लोगों को सुगम यात्रा का लाभ प्राप्त हो सका है| राव अभय सिंह ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे पर 12 साल से काम चल रहा था| इसका निर्माण कार्य 9 साल पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन पहले की सरकार की लापरवाही से एक्सप्रेस वे का काम लंबित रहा | इस एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान होना था लेकिन पिछली सरकार ने काम को लंबित रखा और लोग आवागमन में परेशानियों का सामना करते रहे| राव अभय ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे अनेकों कार्य कराए हैं जो पिछली सरकारों में वर्षों से लंबित रहे और उन कार्यों को ना होने के कारण जनता परेशानियों का सामना करती रही| उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भी पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में लंबित कई कार्यों को कराया गया जिनमें फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण, गुरुग्राम में विश्वविद्यालय की स्वीकृति आदि महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं| भाजपा सरकार जनता की हर समस्या का समाधान कर रही है यही कारण है कि पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास अटूट है| राव अभय ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हमने लगातार केएमपी का निर्माण पूरा करने की मांग केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष उठाया| भाजपा सरकार ने इस मांग और जनता की आवाज को काफी गंभीरता के साथ सुना और केएमपी का निर्माण कार्य पूरा हो सका| उन्होंने जनता से कहा कि अगर हमें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला तो मैं क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित होकर कार्य करने के साथ हर समस्याओं का समाधान कराने का काम करुंगा|

फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.