[post-views]

भाकिमो खेड़की दौला मंडल कार्यकारणी की हुई घोषणा

79

किसान मोर्चा वीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला महामंत्री मुकेश यादव जैलदार और जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं मंडल प्रभारी राजेश ठाकरान के उपस्थिति में भाजपा किसान मोर्चा खेड़की दौला मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने अपने मंडल टीम की घोषणा कीl जिसमें उपाध्यक्ष के लिए, हितेश, पंकज, इंद्रसिंह, देवींद्र, रणबीर चौहान तो महामंत्री के लिए रामपाल तंवर, दिनेश चौहान को सचिव के लिए आशीष, चिराग दलाल, तुषार यादव, निखिल यादव, नितिन राघव और विजय कुमार को, सोशल मीडिया के लिए देविंद्र एवं चिंटू को, आई टी सैल धीरज यादव, कार्यक्रम प्रमुख के लिए बलजीत सिंह को,कार्यकारिणी सदस्य के लिए, राहुल, अंशु, भानु, साहिल, मोहित, रोहित, आशीष एवं नवीन को दायित्व से सम्मानित किया गयाl इस शुभ अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश और मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी l जिला महामंत्री ने विश्वास जताया कि इन सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों की लगन, निष्ठा और मेहनत से भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा l

Comments are closed.