[post-views]

भाकिमो सुखविंद्र श्योराण का नाथूपुर में सेकड़ों लोगों ने किया भव्य स्वागत

64

दुनिया के सबसे हाईटेक एंव गगनचुंबी इमारतों के शहर गुरुग्राम के गाँव नाथूपुर में भाकिमो प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र श्योराण साहबराम उर्फ़ लीलू सरपंच के निवास पहुंचे। जहां उनका क्षेत्र की पार्षद कुसुम यादव के पति साहबराम उर्फ़ लीलू सरपंच, भायूमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इन्द्रजीत यादव सहित सेकड़ों लोगों ने उनका पगड़ी बाँध एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन तथा वहां पहुंची लोगों की भीड़ को देख सुखविंद्र श्योराण गद गद नजर आये। उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा किसान और जवान को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने साहब राम एवं इंद्रजीत यादव का अपने निवास पहुँचने पर सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ को संगठन में लीलू सरपंच एवं इंद्रजीत की तरफ से हमेशा अगली पंती में खड़े रखकर पार्टी के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। कुछ दिनों पहले इसी जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी इसी तरह क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने लीलू सरपंच की लोकप्रियता के लिए पीठ थपथपाई थी। इस खास मौके पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़जिला महामंत्री मनीष गाड़ौलीप्रदेश उपाध्यक्ष अत्तार सिंह संधूयुवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य इंद्रजीत यादव एंव पार्टी के सभी सम्मानित लोगों सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मोजूद रहे। 

Comments are closed.