[post-views]

भारत में घुसने का प्रयास करते नौं आतंकी गिरफ्तार

45

‎सियांग। अरुणाचल प्रदेश के जयरामपुर में घुसने का प्रयास करते हुए नौ आतंकियों को सेना ने गिरफ्तार किया है। सभी एनडीएफबी (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड- सोंगबिजीत) संगठन से जुड़कर भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय थे। असम राइफल्स व जयरामपुर पुलिस ने रविवार रात साझा ऑपरेशन चलाकर इन्हें भारत-म्यांमार सीमा से गिरफ्तार किया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उग्रवादियों का यह गुट अपने प्रशिक्षण शिविर से लौट रहा था। गौरतलब है ‎कि इनके पास भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया है। वहीं गुट में तीन युवतियां भी शामिल बताई जा रही हैं, जिन्हें ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया है।

Comments are closed.