[post-views]

भारत में कुमिते-1 लीग लांच करने आएंगे टाइसन

85

नई दिल्ली ।  विश्व भर से अपने मजबूत मुक्कों का लोहा मनवाने वाले अमेरिका के पूर्व हेवीवेट मुक्केबाज माइक टाइसन भारत में पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लीग-कुमिते-1 लीग को लांच करेंगे। अखिल भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स महासंघ (एआईएमएमएएफ) का समर्थन प्राप्त इस लीग की पहल मोहमेदाली बुधवानी ने की, जिसका प्रचार भारत की टोयम इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया है।

इस लीग के तहत पहली बार एमएमए प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से होगा। इस लीग से जुड़े दिग्गज मुक्केबाज टाइसन 29 सितम्बर को लीग के लांच के लिए भारत पहुंचेंगे। इस लीग का आयोजन मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोमे में होगा।

कुमिते-1 लीग के संस्थापक बुधवानी ने कहा, मैं कुमिते-1 लीग के लिए भारत में विश्व के दिग्गज मुक्केबाद टाइसन का मेजबान बनकर बेहद खुश हूं। एमएमए के इतिहास में पहली बार हम टीम प्रारूप में एक लीग का आयोजन कर रहे हैं। हम इससे एमएमए संघों की मदद से हम ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभाओं की खोज करेंगे।

टाइसन ने कहा, मैं पहली बार भारत आ रहा हूं और कुमिते-1 लीग से जुड़कर बेहद खुश हूं। जब पहली बार बुधवानी ने मुझसे संपर्क किया था, तो इस लीग को लेकर उनकी सोच ने मुझे इससे जुड़ने के लिए तैयार किया। मैं लांच के लिए भारत आऊंगा और भारत में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।

Comments are closed.