[post-views]

भवानी एनक्लेव में जेजेपी जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा

49

बादशाहपुर, 5 अक्टूबर : गुरुग्राम के भवानी एनक्लेव में मूलभूत सुविधाओं तथा कॉलोनी की अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा को आमंत्रित कर उनका फुल मालाओं से भव्य स्वागत कर अपनी समस्याओं को रखा। पार्टी के नव न्युक्त जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा इन दिनों जिले में काफी सक्रिय नजर आ रहे है। जिला अध्यक्ष की न्युक्ति के बाद पहली बार भवानी एन्क्लेव में लोगो की समस्याओं को सुनने पहुंचे ऋषि राज राणा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी गुरुग्राम जिले के लोगों की एक एक समस्याओं को दूर करने के लिए उतरदाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार गुरुग्राम के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं से जूझने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को वह समबन्धित अधिकारीयों से मिलकर रखेगें और उन्हें जल्द से जल्द दूर कराने का कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याओं को लेकर यदि डिप्टी सीएम से बात करनी होगी तो वह इस विषय में उनसे बात कर अधिकारीयों को अवगत कराने का कार्य करेगें ताकि लोगों को उनकी समस्यां का हल मिल सके।

फोटो : भवानी एनक्लेव में जेजेपी जिला अध्यक्ष का स्वागत करते हुए स्थानीय लोग।

Comments are closed.