[post-views]

भायुमो का एक-एक कार्यकर्ता अमित शाह की रैली में भरेगा जान : प्रभारी इंद्रजीत

5,308

 गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के रेवाड़ी प्रभारी इंद्रजीत यादव ने आज कहा कि 16 मई को गुरुग्राम के सेक्टर 5 ग्राउंड में बड़ी रेली होने जा रही है। जिसके मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह है जोकि गुरुग्राम की जनता को सम्बोधित करेगे। प्रभारी इंद्रजीत यादव ने कहा कि रेवाड़ी क्षेत्र में युवा मोर्चा की टीम का एक एक कार्यकर्ता गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील कर रहे है। प्रभारी इंद्रजीत ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने इलाके की जनता के हितों से कभी समझौता नहीं किया। यहां तक कि क्षेत्र के हितों को लेकर उन्होंने उस समय सत्तासीन रही कांग्रेस से बगावत तक करने का काम किया। एक तरफ कुछ लोग सरकार में शामिल होकर सत्ता सुख भोगने का काम करते हैं तो दूसरी तरफ राव इंद्रजीत सिंह ने जनता के लिए सत्ता का विरोध करने का काम किया। यह राव इंद्रजीत सिंह का जनता के प्रति त्याग और समर्पण का बहुत बड़ा परिचायक है। प्रभारी इंद्रजीत ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में देश को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का काम किया है। अब पीएम मोदी का संकल्प भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का है और इस महान संकल्प को पूरा करने के लिए पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। प्रभारी इंद्रजीत ने नागरिकों से निवेदन किया राष्ट्रहित में गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.