[post-views]

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ बनेगी कांग्रेस की सरकार: कमलवीर मिंटू

91

बादशाहपुर 15 सितंबर (अजय): वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार कमल वीर मिंटू ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क शुरु कर दिया है। रविवार को लोगों के बीच पहुंचे कमलवीर ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ गुरुग्राम और पूरे हरियाणा की जनता त्रस्त हो चुकी है। भाजपा सरकार एकमात्र विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का काम कर रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में प्रस्तावित विकास कार्यों को पूरा कराकर भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री खट्टर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं। कमल वीर मिंटू ने कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण घोर परेशानियों का सामना कर रहे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित गुरुग्राम और हरियाणा के नागरिक इस बार खट्टर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस व्यापक स्तर पर चुनाव प्रचार कर रही है और पार्टी के प्रति जनता का रुझान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

फोटो: कमलवीर मिंटू

Comments are closed.