[post-views]

भिवंडी मनपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय थ्रो बाल स्पर्धा संपन्न

79

भिवंडी : भिवंडी-निज़ामपुर शहर महानगर पालिका और ठाणे जिला स्पोर्ट्स ऑफिस द्वारा रईस हाई स्कूल ग्राउंड पर १४,१७ एवं १९ वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों के बीच अंतर विद्यालयीन जिला स्तरीय थ्रो बाल स्पर्धा का आयोजन किया गया।

स्पर्धा का उद्घाटन रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी ने किया। इस अवस़र पर विशेष अतिथि के रूप में रईस ज्यु कालेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,मनपा स्पोर्ट्स आफिसर आर पोशम,सुपरवाइज़र महमूद बरकती,बी एन एन कालेज के फिजिकल टीचर आर.बेलखेड़े एवं वी.आर.बख्शी आदि उपस्थित थे।

दो दिन तक चलने वाले स्पर्धा में पहले दिन लड़कों की टीमों के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमें १४ वर्ष आयु वर्ग में एन.ई.एस.हाई स्कूल की टीम विजयी रही,१७ वर्ष आयु वर्ग में पोद्दार हाई स्कूल की टीम तथा १९ वर्ष आयु वर्ग में रईस ज्युनियर कालेज की टीम ने बाज़ी मारी।

इसी प्रकार दूसरे दिन का खेल केवल छात्राओं की टीमों के बीच हुआ जिसमें १४ वर्ष एवं १७ वर्ष आयु वर्ग में स्कॉलर हाई स्कूल की टीम तथा १९ वर्ष आयु वर्ग में मनपा हाई स्कूल शान्ती नगर की टीम ने सफलता प्राप्त की।

विजयी सभी टीमों ने मुंबई रीज़नल थ्रो बाल स्पर्धा में खेलने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। स्पर्धा के सफल आयोजन में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज केे अध्यापकों ज़ाकिर अंसारी और एजाज़ क़ाज़ी का विशेष योगदान रहा।

Comments are closed.