[post-views]

भोपाल दोनों वर्गों में विजेता

68

भोपाल : 64वीं राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2018-19 में भोपाल की बालक एवं बालिका टीमों ने विजेता होने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता का आयोजन 24से 28 सितंबर तक तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक शासकीय महाराणा प्रताप उमा विद्यालय, जहांगीराबाद है। अंडर-17 बालक का फाइनल मुकाबला भोपाल और इंदौर के बीच हुआ।

भोपाल ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में इंदौर को 29-25 से हराया। वहीं, बालिका वर्ग में भोपाल ने इंदौर को 36-24 से पराजित किया।

मैच के दौरान एसजीएफआई के उपाध्यक्ष आलोक खरे, प्राचार्य रजनी खरया, अजीत गिल, गोविंद सेन, शर्मिला बारिक, ए सुरेश, अरविन्द गुप्ता, आनंद ठाकुर, विवेक गौड़, संजय बाबर, कमलाकर सिंह, मनोज, अजय घोसरे, अनिल पांडेय आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.