[post-views]

भुपेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में गुरुग्राम भाजपा ने मनाया जीत का उत्सव

51

गुड़गांव (अजय) : लोकसभा की ऐतिहासिक जीत का उत्सव आज गुरु ग्राम हरियाणा के जिला कार्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास और खुशी के साथ समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच कर मनाया।
इस ऐतिहासिक जीत पर जिला महामंत्री श्री अनिल गंडास, प्रदेश प्रवक्ता श्री अनुराग बख्शी, जिला उपाध्यक्ष श्री हरविंद कोहली,मेहंद्र यादव,श्री मति मीनू शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण चंद्रा वशिष्ठ, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्री मति सुंदरी खत्री,ज्योति ढेमला,विदु चोपड़ा, दयावंती,विजया गौड़, सोनाली मिश्रा,रितु महेश्वरी,, राजबाला, रश्मि,सपना कपूर,कविता चौहान, सरिता चौधरी, बिंदू भार्गव,यादराम जोया, देवेंद्र नेगी, दिनेश सिंह राघव,कर्मवीर शर्मा,अनिल अत्री, नरोत्तम कौशिक, धुर्व शर्मा, बी एस यादव, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री महेश यादव, यशपाल, विजय परमार,प्रदीप यादव, जयबीर योगी,रवि बंसल, मोहित यादव,दीपक सुनारिया,वरयाम त्रिपाठी,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री संदीप राघव, राकेश शर्मा डुंढाहेडा,अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण चंद्रा वशिष्ठ जी के अनुसार जिला अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान जी ने कहा कि आज देश की जनता ने क्षेत्र वाद, वंशवाद,जातिवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है और सबका साथ सबका विकास, राष्ट्रवाद और पारदर्शी राजनीति को ऐतिहासिक समर्थन दिया है।
भाजपा के समस्त कनिष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एक जुटता के साथ इस महासंग्राम में जीत दर्ज की है।

Comments are closed.